पृष्ठ

Monday, April 18, 2011

जिले के शुकुलबाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व लखनऊ में सेवारत अनिरुद्ध द्विवेदी ने रविवार को लखनऊ में अरुणिमा के उपचार के लिए एक यूनिट रक्तदान किया। रविवार को ही अरुणिमा का लखनऊ में ऑपरेशन होना था। श्री द्विवेदी ने एक यूनिट रक्तदान करने के साथ ही एथलीट के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की


au
    Monday, April 18, 2011  |  Last Update - 9:00:03 AM IST
अम्बेडकरनगर

प्रदेश :       सिटी : 
अरुणिमा के परिजनों से मिले परिवहन मंत्री
Story Update : Monday, April 18, 2011    12:01 AM
अंबेडकरनगर। एथलीट अरुणिमा सिन्हा के घर जाकर कुशलक्षेम जानने व हरसंभव सहयोग का आश्वासन देने वालों का सिलसिला तेज हो गया है। रविवार को परिवहन मंत्री रामअचल राजभर ने अरुणिमा के घर जाकर परिवार वालों से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा एक बार फिर हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। ट्रेन हादसे में घायल हुई एथलीट अरुणिमा सिन्हा को मिल रही चौतरफा मदद के बीच स्थानीय बसपा विधायक व परिवहन मंत्री रामअचल राजभर ने भी खुलकर मदद को हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने गत दिवस निजीस्तर से एथलीट को ५० हजार रुपये की सहायता भिजवाई थी। साथ ही इलाज व अन्य मामलों में हरसंभव सहयोग देने का वादा दिया था। देश के कई क्षेत्रों से भी लगातार मदद को जब हाथ आगे बढ़ रहे थे, तब भी स्थानीय प्रशासन पूरी तरह गैर जिम्मेदार बना हुआ था। उच्चाधिकारियों द्वारा एथलीट के घर न पहुंचने की व्यापक आलोचना के बीच शनिवार को जिला प्रशासन ने एसडीएम सदर को मौके पर भेजकर काम चला लिया था। श्री राजभर अरुणिमा के शहजादपुर स्थित आवास पर रविवार प्रातः पहुंचे तथा घर पर मौजूद लोगों से एथलीट के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने परिवार के लोगों को निजी व शासन स्तर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने हादसे पर अफसोस जताते हुए अरुणिमा के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना भी की। जिले के शुकुलबाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व लखनऊ में सेवारत अनिरुद्ध द्विवेदी ने रविवार को लखनऊ में अरुणिमा के उपचार के लिए एक यूनिट रक्तदान किया। रविवार को ही अरुणिमा का लखनऊ में ऑपरेशन होना था। श्री द्विवेदी ने एक यूनिट रक्तदान करने के साथ ही एथलीट के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की

No comments: