पृष्ठ

Sunday, November 28, 2010

बढ़े कदम, आप दीजिए साथ रक्तदान महादान : चिकित्सा विवि के छात्र एक फोन पर पहुंचेंगे घर

लखनऊ, 27 नवंबर (जागरण संवाददाता) : दवाएं और जीवन रक्षक नुस्खों के जरिए मरीजों की जिन्दगी बचाने का पाठ पढ़ने वाले मेडिकल छात्र अब अपना खून देकर भी जरूरतमंद मरीजों की जान बचाएंगे। वो भी सिर्फ एक फोन पर। यह संकल्प और स्वत:स्फूर्त पहल है छत्रपति शाहू जी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय के छात्रों की। चिकित्सा विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए स्काई फाउंडेशन के नाम से एक समूह बनाया है। इस समूह के सदस्य एक फोन पर जरूरतमंद मरीज के घर जाएंगे। पता करेंगे कि मरीज के साथ वाकई कोई डोनर है या नहीं। डोनर न होने की स्थिति में छात्र मरीज के लिए रक्तदान करेंगे। यह व्यवस्था सिर्फ जरूरतमंद मरीजों के लिए ही होगी। चिकित्सा विवि के छात्रों के इस प्रयास में उनके साथ कई इंजीनियरिंग छात्र और हड्डी रोग विभागाध्यक्ष प्रो.जीके सिंह भी जुड़ गए हैं। रक्त के लिए जरूरतमंद संपर्क कर सकते इन नंबरों पर 9616511633, 9452415725।

1 comment:

ANIRUDDH DWIVEDI said...

main bhi sky foundation ka volunteer hun.